अभाविप कोरबा ने शैक्षिक संस्थानों में प्रत्यक्ष उपस्थिति के साथ अध्ययन अध्यापन प्रारंभ करने हेतु छत्तीसगढ़ शासन के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन..


कोरबा( सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशुुु डिक्सेेना: कोविड-19 महामारी के चलते पिछले सत्र के अंतिम समय से ही शिक्षण संस्थान बंद पड़े हैं लगभग सभी संस्थानों ने अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार ऑनलाइन शिक्षण जारी रखा है, ऑनलाइन माध्यमों से शिक्षण प्रभावकारी नहीं हो सकता समय एवं परिस्थिति के कारण इसे अपनाना पड़ा और अब शासन द्वारा ऑफलाइन पारंपरिक परीक्षा आयोजित किए जाने के निर्णय किए जाने के बाद विद्यार्थियों की चिंता बढ़ना स्वाभाविक ही है। छात्रों की चिंता करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरबा ने शैक्षिक संस्थानों में प्रत्यक्ष उपस्थिति के साथ अध्ययन अध्यापन प्रारंभ करने हेतु छत्तीसगढ़ शासन के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है। जिला संयोजक श्याम ध्रुव ने पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी शैक्षणिक परिसरों में प्रत्यक्ष उपस्थिति के साथ शेष सत्रावधि हेतु अध्ययन अध्यापन प्रारंभ किए जाने की मांग की है इस अवसर पर भूपेन्द्र साहू, विवेक राजवाड़े, उमेश साहू, मनीष अग्रवाल, मोंटी पटेल, प्रशांत सिंह, घनश्याम चौहान, सागर पासी, रज्जब आलम एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।