रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): प्रदेशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत 1 मई से 18+ वालों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है. लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें लग रही हैं. जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ रहा है. वहीं लोग भी लंबी लाइनों में लगकर परेशान हो रहे हैं. इसके निराकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग आज शाम 5 बजे छत्तीसगढ़ टीका एप्लीकेशन लॉन्च करने जा रहा है.
इस एप के जरिए लोगों को अब से वैक्सीन के लिए घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. एप के माध्यम से प्रदेश में जितनी वैक्सीन उपलब्ध होगी, उसी के आधार पर रजिस्ट्रेशन होगा, ताकि लोगों को असुविधा ना हो और बेवजह टीकाकरण सेंटर्स पर भीड़ इकट्ठा ना हो.
टीकाकरण के लिए लंबी लाइनों से मिलेगी राहत
प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से रोजाना टीकाकरण सेंटरों पर युवाओं की भीड़ उमड़ रही है. टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन सुबह 8:00 बजे से शुरू हो रहा है, लेकिन लोग सुबह 5:00 बजे से लाइन में खड़े हो रहे हैं. इतनी जल्दी आने के बाद भी लोगोंं को रजिस्ट्रेशन कराते-कराते 3 से 4 घंटे लग जाते हैं. पिछले कुछ दिनों से रायपुर में तेज बारिश हो रही है, बावजूद इसके लोग छाता पकड़कर या रेनकोट पहनकर टीकाकरण के लिए लाइन में खड़े थे. लेकिन अब इस एप के लॉन्च होने से लोगों को लंबी लाइन में खड़े होने से राहत मिलेगी.
प्रदेश में कोरोना के आंकड़े
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी देखने को मिली है. मंगलवार को प्रदेश में 9,717 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं मौत के आंकड़ों में कमी देखने को नहीं मिल रही है. मंगलवार को 199 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सर्वाधिक रायपुर में 33 लोगों की मौत हुई है. वहीं 12,440 मरीज स्वस्थ होने के बाद रिकवर हुए हैं. छतीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. रोजाना करीब 200 लोगों की मौत हो रही है. जो शासन-प्रशासन के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. मंगलवार को दुर्ग में 23 जानें गईं, रायगढ़ में 22, बिलासपुर में 12, जांजगीर-चांपा में 11 और मुंगेली में 12 लोगों की मौत हुई है. वहीं मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक 847 संक्रमित मरीज रायगढ़ में मिले हैं. कोरिया में 743, सूरजपुर में 677, रायपुर में 509 संक्रमित मरीज मिले हैं.