गौरेला पेंड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:- गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। और जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों में शादी,दशगात्र जैसे कार्यक्रमों में भीड़ जुटना मुख्य कारण है जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण तेजी से जिले में पैर पसार रहा है। इन सभी पर रोक लगाते हुए जिला प्रशासन ने शादी, दशगात्र कार्यक्रमों में केवल 10 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी है जिसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है। इसके बावजूद भी लोग इन नियमों का पालन नहीं करते दिखाई दे रहे हैं। जिसके लिए गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने कड़े कदम उठाते हुए नंबर जारी किया हैं। जिसमें शादी, दशगात्र कार्यक्रमों में गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों लोगों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। और खास बात यह कि शिकायतकर्ता का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा पुलिस द्वारा जारी किये गए नंबरों पर कॉल करने से जिले की पुलिस ऐसे कार्यक्रमों पर रोक लगा पाएगी और कार्यक्रम करने वाले लोगों के ऊपर कार्यवाही करेंगी।जिले की पुलिस द्वारा एसडीओपी पेंड्रा रोड, एसडीओपी मरवाही, थाना प्रभारी गौरेला,थाना प्रभारी पेंड्रा, थाना प्रभारी मरवाही एवं कंट्रोल रूम सहित डायल 112 के नम्बर जारी किया है जिसमें गौरेला पेंड्रा मरवाही के नागरिक शिकायत कर सकते हैं…
नागरिकों द्वारा सूचना इन नम्बरों पर दी जा सकती है
एसडीओपी पेंड्रारोड-9479129004,9479193014
एसडीओपी मरवाही -9479190005
थाना प्रभारी गौरेला -9479193029
थाना प्रभारी पेंड्रा -9479193039
थाना प्रभारी मरवाही -9479193037
कंट्रोल रूम -07751221006,9479190097,
डायल -112