अब छत्तीसगढ़ में बूस्टर डोज की बारी,कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग..


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-
 तीन जनवरी से पूरे देश में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन (children vaccinations) किया जाएगा. इस दिशा में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तैयारी पूरी कर ली है. प्रदेश में 15 से 18 आयु वर्ग वाले 16 लाख 39 किशोरों को वैक्सीन (Vaccine) लगाया जाएगा. छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन के लिए 4000 केंद्र बनाए गए हैं. इन वैक्सीनेशन केंद्रों पर किशोरों का टीकाकरण होगा. किशोरों की टीकाकरण के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. ताकि उन्हें दूसरे लोगों की चपेट में आकर संक्रमण के शिकार होने से बचाया जा सके.

इधर, छत्तीसगढ़ में 11 लाख 76 हजार लोगों को बूस्टर डोज लगाया जाएगा. 60 साल से उपर वाले लोगों में कोमोरबिडिटी की श्रेणी में आने वाले लोगों का ही टीकाकरण होगा. सभी हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज लगाया जाएगा. छत्तीसगढ़ में 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगाया जाएगा. इसके लिए प्रदेश भर में 11 लाख 76 हजार लोगों का टारगेट रखा गया है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने बूस्टर डोज लगाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली है.

जानें कितनों को लगाया जाएगा बूस्टर डोज
• कोमोरबिडिटी 60+ -5 लाख 16 हजार
• हेल्थ वर्कर- 3 लाख 40 हजार
• फ्रंटलाइन वर्कर- 3 लाख 20 हजार

वैक्सीनेशन के पहले बरतें यह सावधानी
• वैक्सीनेशन से पहले भरपेट भोजन करें. खाली पेट न रहें.
• भोजन के बाद जरूरत के अनुसाल रूटीन दवा ले लें और कुछ देर आराम करें.
• अगर कोई व्यक्ति खून पतला करने या किसी अन्य बीमारी की दवा ले रहा है तो वैक्सीनेशन से पहले स्वास्थ्य कर्मी को बताएं.
• वैक्सीन लगाने से पहले डिहाइड्रेट रहें.
• अगर आप किसी बीमारी के चलते पेन किलर खाते हैं तो वैक्सीन लगाने से पहले पेन किलर ना खाएं.
• जिनको दवा या अन्य वजह से एलर्जी है, वह वैक्सीन लगाने से पहले स्वास्थ्य कर्मी से सुझाव लें.
• वैक्सीन लगवाने जाते समय ढीला कपड़ा पहन कर जाएं.
Omicron threat in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, एक दिन में मिले 100 से ज्यादा कोरोना मरीज
वैक्सीन लगाने के बाद बरतें यह सावधानी
• वैक्सीन लगाने के बाद एलर्जी या किसी अन्य प्रक्रिया से बचाव के लिए कुछ समय वैक्सीनेशन केंद्र पर ठहरें.
• वैक्सीन लगाने के बाद इंजेक्शन साइट पर दर्द, बुखार, सर्दी, खांसी, थकान जैसे लक्षण आ सकते हैं. इससे तनाव ना लें और डॉक्टर की सलाह पर ही दवाई लें.
• वैक्सीन लगाने के पहले और बाद में मदिरा का सेवन ना करें.
• वैक्सीन लगाने के बाद सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मास्क पहनें.