अब खुफिया कैमरे की निगाह में रहेगा पाली का शिव मंदिर ,सी सी कैमरे से लैस हुआ शिवालय.

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- कोरबा जिले के ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व वाले 11 वीं सदी में निर्मित पाली का प्राचीन शिव मंदिर अब सीसी कैमरे से लैस हो गया है।
पाली के शिव मंदिर में पूर्व में मूर्तियों की चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है ।इस कारण से हमेशा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु शिव मंदिर में मूर्तियों की सुरक्षा के लिए सीसी कैमरे लगाने की मांग करते आ रहे हैं। गत दिनों पाली के प्रवास पर आए जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल शिव मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किए। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्र एवं पुरातत्व विभाग के कर्मचारियों से मंदिर की सुरक्षा के विषय में जानकारी भी ली। तब उन्होंने मंदिर में खुफिया कैमरा लगाने की बात कही थी। इसके परिपालन में पुलिस थाना पाली के द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्र की देखरेख में 8 नग सीसी कैमरा विभिन्न जगह पर लगाया गया है ।अब मंदिर में आने जाने वालों और मंदिर परिसर में होने वाली हर गतिविधियों पर सीसी कैमरे की नजर रहेगी। शिव भक्तों ने शिव मंदिर को खुफिया कैमरे की जद में लाने के लिए प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।