अनीश मसीह कोविड 19 नोडल अधिकारी जनपद पंचायत मरवाही एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लगा कोविड का टीका

गौरेला पेंड्रा मरवाही (सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त :-कोविड नोडल अधिकारी एवं जनपद पंचायत मरवाही के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आज समुदाईक स्वास्थ्य केन्द्र मरवाही मे बी एम ओ के उपास्थिति मे टीका लगाया गया आनीश लाल मसीह जब से भारत में कोविड संक्रमण फैलना शुरू हुआ था तब से लेकर आज तक कोविड के मरीजों के लिए सघर्ष किया वे लगातार लोगों को मास्क लगाने व मानव शरीर से एक मीटर दूर रहने का हिदायत देते रहे हैं और कोविड सेन्टरों मे जा कर समय से मरीजों का खाने पीने की अच्छी व्यवस्था करते रहे हैं जब सभी इस बिमारी से जूझ रहा था तो देश में मंदी का दौर चल रहा था आर्थिक स्थिति देश की बिगड़ रही थी तो अनीश मसीह मरवाही क्षेत्र के दूरस्थ राज्यों में फसे मजदूरों को लाने मे अहम भूमिका निभाए है उन्होंने अपने मरवाही क्षेत्र के गरीब परिवार को भोजन व्यवस्था की तकि गरीब परिवार अपना लाकडाउन के समय जीवन यापन करें मसीह ने कहा कि मै अपने देश पर गर्व करता हूँ और उन वैज्ञानिकों को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने अपने देश के रक्षा के लिए रात दिन मेहनत करके महत्वपूर्ण वैक्सीन को बनाए जिनके कारण आज देश की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करने लगें है और एक बार फिर से अपना देश आर्थिक विकास की ओर बढ रहा है आशा करता हूँ हमारे प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आम आदमी को विकास की मुख्य धारा से जोडेंगे और देश को तेज गति से विश्व पटल पर एक महान भारत एवम महान प्रदेश बनाकर दिखाएंगे।