अजीत जोगी की हालत में सुधार नहीं वेंटिलेटर के जरिए दी जा रही है सांस

रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :- छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी हालत बीते कई दिनों से गंभीर बनी हुई है. इस बीच अजीत जोगी के मस्तिष्क में खून का प्रवाह देखा गया है, डॉक्टरों ने इसे अच्छा संकेत बताया है. हालांकि पूर्व सीएम अजीत जोगी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. वे अब भी कोमा में है, उन्हें वेंटिलेटर के जरिए ही सांस दी जा रही है.  


अजीत जोगी का कल डॉपलर स्कैन किया गया जिसमें उनके मस्तिष्क में खून का प्रवाह देखा गया, डॉक्टर ने बताया कि यह अच्छा संकेत है लेकिन इससे अभी मस्तिष्क की गतिविधि को लेकर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता है. डॉक्टर्स अजीत जोगी के मस्तिष्क समेत सभी अंगों पर लगातार नजर रखी जा रहे है और उन्हें स्वस्थ करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है

अजीत जोगी के ब्रेन में दिखा खून का प्रवाह

अजीत जोगी के लिए उनके बेटे अमित जोगी ने पोस्ट भी लिखा था, अमित ने ट्वीट किया था कि, ‘पापा आंखें खोलिए मेरा मन घबरा रहा है’.

हिमांशु डिक्सेना की रिपोर्ट…..