अकलतरा : 10 दिन के यूनाइटेड मजदूर संघ के काम बंद आंदोलन में मिला इंक्रीमेंट..


जांजगीर-चांपा(सेंट्रल छत्तीसगढ़): नरियरा स्थित KSK पावर प्लांट में यूनाइटेड मजदूर संघ द्वारा दिनांक 09/01/21 को हड़ताल कर इंक्रीमेंट की मांग की गई थी तब से लेकर 18/01/21 तक प्लांट बंद था यूनाइटेड मजदूर संघ एवं कलेक्टर गठित 5 सदस्य समिति का 18/01/21 को कलेक्टर सभा कक्ष में बैठक हुआ था जिसमें इंक्रीमेंट करने पर सहमति बन गई थी किन्तु HMS यूनियन द्वारा वेज रिवीजन की मांग की गई किन्तु यूनाइटेड मजदूर संघ के संस्थापक महामंत्री सुमित प्रताप सिंह द्वारा मजदूरों को आवाहन कर 18/01/21 को प्लांट चालू कर दिया गया था जिससे प्लांट के HMS यूनियन की तरफ से AICC मेम्बर मंजू सिंह ने वेज रिवीजन की मांग रखी जिसके कारण कलेक्टर ने 5 सदस्य समिति गठित कर दिनांक 20/01/21 को प्लांट के मीटिंग हाल में यूनाइटेड मजदूर संघ और एचएमएस यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें KSK प्लांट व NCLT के अधिकारियों व पांच सदस्य कलेक्टर गठित समिति द्वारा मंजू सिंह के वेज रिवीजन की मांग को खारिज कर दिया गया एवं युनाइटेड मजदूर संघ की मांग मान ली गई मजदूर संघ द्वारा 8% प्रतिवर्ष के हिसाब से 3 साल का 24% इंक्रीमेंट की मांग किया गया था जिसपर कलेक्टर गठित समिति व प्लांट NCLT द्वारा सहमति बनाते हुए 9% प्रति वर्ष कर ढाई साल अक्टूबर 2019 से 31 मार्च 2021 तक किया 22.5% कर लिखित घोषणा PSP एवम नॉन PSP का कर दिया गया साथ ही सुमित प्रताप सिंह के निवेदन पर हड़ताल पीरियड्स के मजदूरों का भुगतान भी किया जायेगा।घोषित इंक्रीमेंट की एरियर की राशि अगले महीने के वेतन से दिया जाएगा जिससे KSK पावर प्लांट के मजदूरों में हर्ष व्याप्त है बैठक में नव पदस्थ ASP मधुलिका सिंह, SDM मेनिका प्रधान, श्रम पदाधिकारी के के सिंह फेक्ट्री इंस्पेक्टर मनीष कुंजाम एवं यूनाइटेड मजदूर संघ से सुमित प्रताप सिंह महामंत्री सरयू केवट अध्यक्ष अजय सांडे उपाध्यक्ष आकाश यादव कोषाध्यक्ष संतोष सदस्य उपस्थित थे।