अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आज दर्री नगर पुलिस अधीक्षक ने नगर में कार्य करने वालीं महिलाओं को सम्मानित किया तथा सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी..

कोरबा ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) अजय राय / जमनीपाली :- 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जगह-जगह महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है! इसी कड़ी में जिले के उपनगरीय क्षेत्र दर्री में भी ।एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ सफाई कार्य करने वाली महिलाओं को जिला पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया। दर्री नगर पुलिस अधीक्षक के.एल सिन्हा की अगुवाई में लगभग 100 की संख्या में सफाई कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर उपहार भी भेंट किया । दर्री थाना परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक व विशिस्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुधीर जैन उपस्थित रहे। इस दौरान सीटी बस में बतौर परिचालक का कार्य करने वाली 2 अन्य महिलाओं को भी पुलिस ने सम्मानित किया। साथ ही पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग की मिशाल पेश करते हुए सभी सफाई मित्रो को आस पास के इलाकों में होने वाली गतिविधियों को भी बिना झिझक साझा करने की बात नगर पुलिस अधीक्षक ने कही। वही इस कार्यक्रम में दर्री थाना प्रभारी एस.आर सोनवानी,एस.आई इन्द्रसेन नायक,ए.एस.आई विनोद खांडे,अजय सोनवानी सहित समस्त दर्री थाना स्टाफ मौजूद रहे…