कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- पाली विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम नुनेरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में केन्द्र सरकार के द्वारा चलाये जा रहे अटल टिकरिंग प्रयोग शाला योजना जिसमें भारत सरकार द्वारा देश के माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए नीति आयोग ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के स्कूलों में प्रयोग शाला स्थापित करने की योजना बनाई है जिसका उद्देश्य विश्व स्तर के नवाचार केन्द्र वृहद चुनौतियों स्टार्टअप व्यवसायों और अन्य स्वरोजगार गतिविधियों विशेषकर प्रद्योगीकी आधारित क्षेत्रों में विद्यार्थियों को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करना है इसी योजना अन्तर्गत उद्देश्ययों को लेकर आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नुनेरा में पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने आज उक्त प्रयोग शाला का उद्घाटन किया उन्होंने कहा की हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नही है किंतु उन्हें मंच नही मिलने के कारण उनके अंदर छुपी प्रतिभा उभर नही पाती उक्त योजना से विद्यार्थियों को एक मंच मिला है जिसके माध्यम से वे अपनी भविष्य की तैयारी कर सकता है कार्यक्रम में जनपद सदस्य सुकृता जयराम गोंड,सरपंच मुकेश श्रोते,उप सरपंच कृष्णा अहीर,अनिल गुप्ता,विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डी. लाल,प्राचार्य आर पी लहरे ,संकुल प्रभारी दीपक कँवर,राजेशपुरी,प्रकाश तिवारी,सुकालु पटेल,राम खीलावन तिवारी,सुरेश दूबे,शंकर मरावी,कादीर हुसैन, महेंद्र तंवर राम कुमार प्रजापति अमृका पटेल,एवं पंच गण व शाला के सभी शिक्षक गण उपस्थित थे
अटल टिकरिंग प्रयोग शाला स्थापित होने से हमारे विकास खण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नुनेरा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के बीच इनोवेशन क्रिएवीटी और वैज्ञानिक पहलुओं को बढ़ावा मिलेगा हमारा कोरबा ज़िला प्रद्योगीकी आधारित क्षेत्र है प्रतिभावान विद्यार्थियों को एक बेहतर मंच मिला है