![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG_20201012_121447.jpg)
रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ) साकेत वर्मा : 4 साल पहले नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले में 10 हजार रुपये की इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है.
![police arrested the accused in the rape case in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-02-mandirhasod-thana-img-7208443_12102020102414_1210f_00348_301.jpg)
2016 का मामला
मामला 2016 का है. आरोपी शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगा ले गया. फिर गुमशुदगी का मामला दर्ज होने के 4 महीने बाद उसे रायपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़कर भाग निकला.पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है.
बिहार पुलिस से संपर्क के बाद केस सॉल्व
नाबालिग के मिलने के बाद मामला ठंडा पड़ गया, लेकिन रायपुर SSP अजय यादव ने महिला अपराधों से जुड़े पुराने मामलों की फाइलें खोलने और उन्हें निपटाने के आदेश दिए. जिसके बाद रायपुर पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क किया और आरोपी को उसी के गांव से गिरफ्तार कर लिया.
गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद नाबालिग को रेलवे स्टेशन छोड़ा
पुलिस की मुताबिक सीतामढ़ी बिहार निवासी आरोपी बेचूराम रायपुर में काम करता था. इस दौरान अगस्त 2016 में मंदिर हसौद निवासी नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगा ले गया, नाबालिग के गायब होने पर परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. इस पर आरोपी करीब 4 महीने बाद दिसंबर में नाबालिग को रायपुर रेलवे स्टेशन में छोड़कर भाग निकला.
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)