रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स की मांग पर आज से राजधानी में ऑड इवन के हिसाब से 11 बाजार खुलने की प्रक्रिया शुरू हुई है. चिन्हांकित 11 बाजारों को खोला जाएगा. छत्तीसगढ़ में कोरोना के नियंत्रित हालात को देखते हुए छत्तीसगढ़ व्यापारी संघ ने राज्य सरकार से यह मांग उठाई थी कि उन्हें दुकानें और मॉल खोलने में राहत दी जाए. जिसके बाद भूपेश सरकार ने राजधानी की 11 बाजारों को पूरी तरह से खोलने की अनुमति दे दी है. राज्य सरकार ने अपनी छूट में कहा है कि सभी दुकानें 6 बजे बंद कर दी जाएंगी. हालांकि शादी या किसी भी तरह के सामाजिक कार्यक्रमों में अब भी 10 लोगों की मौजूदगी की ही अनिवार्यता रहेगा.
यह 11 बाजार पूरी तरह खुलेंगे:
1. गोल बाजार
2. मालवीय रोड
3. रवि भवन
4. बंजारी मार्केट
5. लाल गंगा कॉम्प्लेक्स
6. जयराम कॉम्प्लेक्स
7. सदर बाजार
8. पंडरी कपड़ा बाजार ( सभी 5)
9. बूढ़ा तालाब से लेकर लाखे नगर
10. एम जी रोड
11. गुढ़ियारी बाजार
प्रदेश के सभी जिलों में रिकवरी दर में बढ़ोतरी हुई है. मौतों का आंकड़ा भी कम हो रहा है. कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जो काफी राहत देने वाली बात है. प्रदेश के सभी जिलों में लगाए गए लॉकडाउन का काफी असर हुआ है. वहीं बात करें सोमवार की, तो प्रदेश में 4 हजार 209 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. 60 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. रायगढ़ में 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि रायपुर और दुर्ग में पांच-पांच लोगों की मौत कोरोना से हुई है.