
बिलासपुर/बेलतरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : ये है ग्राम पंचायत लखराम का एसबीआई बैंक जहां प्रतीक्षा हॉल मे यहां के कर्मचारियों द्वारा अपने मोटरसाइकिल रख दिया जाता है ,
महल 4-5 फुट में कई लोग अपनी बारी का इंतजार करते हैं , एक तरफ जहां सरकार कोरोना काल में सोसल डिस्टे्सिंग की बात कर रही , वही इस बैंक में नियम को ताक पर रखकर सोसल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाया जा रहा है , बैंक में रोजाना आसपास के 15-20 गॉव से 15 कि,मी,से रोजाना तीन सौ से ज्यादा खाताधारकों को आना रहता है ,यहॉ न तो आधार कार्ड लिंक, नहीं पासबुक में एंट्री किया जाता , साथ ही कई काम को कराने लोगों को कई दिन से चक्कर काटना पड़ता , जानकारी लेने पर कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता , कोरोनो काल का बहाना बनाकर कर्मचारियों द्वारा आराम फरमाते नजर आते है , कर्मचारियों के इस रवैए से ग्रामीणो में रोष है कई चक्कर काटने पर मजबूर आखिर खाताधारक जाये कहॉ सबसे बडी समस्या यहॉ के कर्मचारियों का व्यवहार यहॉ बडी समस्या बनी है!
