बेटे से झगड़ा होने के बाद उसका पति नातियों को लेकर पडोसी के घर चला गया था. सुबह जब वो घर पहुंचा तो वहां उसकी पत्नी की लाश पड़ी थी.

बलरामपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमाशु डिक्सेना:–  राजपुर की ग्राम पंचायत कर्रा में के एक घर में महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. महिला की उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है, उसके शरीर में कई जगह चोट के निशान देखे गए. महिला अपने घर में दो नाती और पति के साथ रहती थी.

बताया जा रहा है कि बीती रात बेटे के झगड़ा होने के बाद उसका पति नातियों को लेकर पडोसी के घर चला गया था. सुबह जब वो घर पहुंचा तो वहां उसकी पत्नी की लाश पड़ी थी, जिसे देखकर वह सन्न रह गया. जब शख्स ने घर की तलाशी ली तो उसका बेटा वहां नहीं मिला.

पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. पहली नजर में मामला हत्या का लग रहा है. घटना के बाद से मृतका का बेटा फरार है, पुलिस जिसकी तलाश कर रही है. घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर है.