बिलासपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- सिद्ध शक्तिपीठ महामाया देवी मंदिर रतनपुर में मंदिर बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है. बुधवार से मंदिर के कपाट रात 8 बजे बंद हो जाएंगे. मां महामाया के दर्शन रात्रि 8 बजे से पहले ही हो सकेगा.
कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए जिला प्रशासन ने रात 9 बजे से नाइट कर्फ्यू लगाया है. साथ ही कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए यह मंदिर बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है. जिससे आम दर्शनार्थी, मंदिर पुजारी और व्यवस्था में लगे सभी लोग रात 9 बजे से पहले अपने-अपने घरों तक पहुंच जाएं.
कोरोना की वजह से लिया गया फैसला
सामान्य दिनों में महामाया देवी मंदिर का पट रात 9 बजे बंद किया जाता था. इसके साथ मंदिर खुलने और दूसरे सभी पूजा, आरती, भोग आरती शाम की आरती का समय पहले की तरह ही रहेगा.
एक घंटे पहले बंद होगा कपाट
आम जनता के लिए मंदिर के पट बंद होने का समय एक घंटा पहले किया गया है. मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और शासन की ओर से जारी समस्त निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.