बलरामपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत शहर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर पलटन घाट के पास जंगलों में आग लग गई. पूरा जंगल धू-धूकर जल उठा. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद वन विभाग आनन-फानन में मौके पर पहुंचा. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
रामानुजगंज के जंगलों में लगी आग
असामाजिक तत्व कर रहे आग लगाने की शरारत
रामानुजगंज के जंगलों में कई बार लोगों की लापरवाही से भी आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. पिछले कुछ सालों से कई हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में आने से जल गए. आसपास के जंगलों का जलना कई तरह के संकटों बुलावा देता है. जंगल में आग लगने से उपजाऊ मिट्टी का कटाव तेजी से होता है. आग लगने से जमीन भी खराब हो जाती है. इससे छोटे पौधों को तो नुकसान पहुंचता ही है, आग की लपटों से जंगली जानवर के अस्तित्व पर भी खतरा बना रहता है. कई जीव-जंतुओं की मौत भी आग से हो जाती है.
गर्मियों के दिन शुरू होते ही रामानुजगंज रेंज के कई जंगल आग की चपेट में आ जाते हैं. जिससे वन संपदा को भारी नुकसान होता है. इस संबंध में रामानुजगंज रेंज के रेंजर संतोष पांडे ने बताया कि शरारती तत्व जानबूझकर आग लगा देते हैं. यह काफी चिंता का विषय है. फिलहाल इस घटना में आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है. पता लगने पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.