पाली नगर से गुजरी एनएच सड़क पूरी तरह दलदल व गड्ढों में तब्दील,गिरते पड़ते हांपते सम्हलते गुजर रहे लोग

हिमाशु डिक्सेना (पाली):-* पाली नगर से होकर गुजरी एनएच मुख्यमार्ग इन दिनों किसी आफत से कम नहीं है।राष्ट्रीय राजमार्ग होने के बावजूद इस सड़क की जो दयनीय स्थिति वर्तमान में है वह हैरान कर देने वाली है।पानी निकासी की कोई व्यवस्था नही होने की वजह से बरसात का पानी जाम होने के कारण एक बड़े हिस्से से सड़क धूलकर निकल गई जिसके कारण बड़े बड़े गड्ढे उभर कर सामने आ गए जिसमे मुरुम मिट्टी डालकर भरने का काम किया गया लेकिन यह उपाय कारगर साबित नही हो पाने से गिट्टी बोल्डर डालकर मार्ग बहाल करने का प्रयास किया गया।किन्तु वह भी विफल रहा इस दौरान लगातार छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही से मुख्यमार्ग का बंटाधार हो गया।वर्तमान में सड़क पर निर्मित गड्ढों में भरे पानी व दलदल की वजह से गहराई का एहसास नहीं हो पाने के कारण दोपहिया सवार लोग उसमें गिरकर चोटिल हो रहे है।पूर्व में भी अनेको बार नगर से गुजरी उक्त मार्ग का मरम्मत कराया गया लेकिन पता नहीं किस बुद्धिमान अधिकारी के दिमाग से कोलतार की सड़क का मरम्मत कार्य कराया गया कि बारिश दर बारिश के दौरान सड़क के हालात लगातार बिगड़ते ही चले गए और बड़े बड़े गड्ढों के साथ यहां कीचड़ व दलदल पैदा हो गया।

जिसमें लगातार आने-जाने वाले वाहन फंस रहे हैं।और थोड़ी-थोड़ी देर में लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं।नगर के भीतर से गुजरी सड़क से चौबीसों घंटे बड़े-बड़े ट्रक,हाईवा,ट्रेलर,कैप्सूल से लेकर बस ऑटो कार और दोपहिया वाहनों में लोग आवाजाही करते हैं।फिलहाल तो पैदल चलना तक दूभर हो चुका है।और कीचड़ में सभी वाहनों के फंसने से हर दस मिनट में जाम के हालात भी पैदा हो रहे है।फिर भी किसी तरह ले दे कर गड्ढों व कीचड़ के साम्राज्य से गिरते पड़ते हांपते सम्हलते लोग यहां से निकलने जहद्दोजद करते नजर आ रहे है।नगर से होकर गुजरी यह सड़क अब किसी पिछड़े गांव की सड़क को भी मात देती नजर आ रही है।जिसके सुधार की दिशा में ना जाने कब से कार्य प्रारंभ किये जाएंगे…?