(सेंट्रल छत्तीसगढ़) :-. सूत्रों की मानें तो दोनों अधिकारी एक गाड़ी पर भारतीय उच्चायोग के लिए रवाना हुए लेकिन वह अपने दफ्तर तक नहीं पहुंचे.
सूत्रों ने कहा कि वह पिछले दो घंटों से लापता हैं. बावजूद इसके घटना पर अब तक कोई भी आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है.
वहीं भारतीय दूतावास ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इसे पाकिस्तानी अधिकारियों के सामने उठाया है.
भारतीय उच्चायोग के अधिकारी लापता
भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारी गायब
गौरतलब है कि यह घटना तब हुई है, जब इसके पहले दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में काम करने वाले दो जासूसों को रंगे हाथों पकड़ा गया था.
इसके बाद उन्हें भारत से निकाल दिया गया था. बता दें, किसी भी देश में तैनात राजनयिकों को वियना संधि के तहत सुरक्षा मिलती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामाबाद में तैनात शीर्ष भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया के घर के बाहर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के कई लोग तैनात थे.
इसके अलावा भारतीय राजनयिकों की गाड़ियों का पीछा करने का मामला भी सामने आया था. भारत ने इस संबंध में कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए पाकिस्तान से जांच की मांग की थी.