![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़):-आगामी नए वर्ष के आरंभ के साथ जिले में अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगीताओ का आयोजन होना प्रस्तावित है।इस तारतम्य में हसदेव खेल परिसर समिति के महासचिव श्री अजय राय ने बताया कि, आगामी जनवरी माह में बॉयस इलेवन व हसदेव खेल परिसर की अगुवाई में ड्यूस बाल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। लाल मैदान में आयोजित होने जा रही इस प्रतियोगिता में आई पी एल की तर्ज पर जिले से कुल 6 निजी टीमें हिस्सा लेंगी जिनमे कोरबा के सभी प्रतिभावान ख़िलाड़िओं को उनकी प्रतिभा के आधार पर चयनित किया जाएगा।इसमे जिले के लगभग 100 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे।जिले में पहली बार आईपीएल के तर्ज़ पर इस प्रतियोगिता के सभी मैच आयोजित होंगे। खिलाड़ियो को उनकी प्रतिभा और ट्रायल के दौरान प्रदर्शन के आधार पर चयनित किया जायेगा । इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम को 1 लाख नगद, उपविजेता 50 हज़ार, एवम अन्य इनामो के साथ शानदार KPL ट्रोफी भी प्रदान की जाएगी।
इनके अलावा प्रत्येक मैच में मेन मैच, मेन ऑफ द सीरीज ,बेस्ट बॉलर,बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट कीपर,बेस्ट ऑलराउंडर जैसे भी कई अन्य आकर्षक व नगद पुरुष्कार भी प्रदान किये जाएंगे।
इस प्रतियोगिता के लिए ख़िलाड़िओं का रजिस्ट्रेशन एवं चयन की प्रक्रिया दिनांक 11 से दिसंबर से आरंभ होगी।जिले के सभी खिलाड़ी जो इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहतें हैं वे अजय राय के मोबाइल नंबर 9827927007 पर सम्पर्क कर सकते है।व अधिक जानकारी ले सकते हैं।
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG-20201222-WA0006-989x1024.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)