नगर पालिका कटघोरा द्वारा प्लास्टिक फ्री शहर को लेकर गुरुवार को नगर के छात्रों ने संकल्प रैली निकाली। जिसके माध्यम से लोगों को संदेश दिया कि प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग, डिस्पोजल व इससे बनी अन्य सामग्रियों का उपयोग न करें.

हिमांशु डिक्सेना (कटघोरा) :- पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जिला प्रशासन की आेर से कदम बढ़ाया गया। जिले को प्लास्टिक मुक्त करने को लेकर कटघोरा नगर पालिका परिषद के कर्मचारी व स्कूली छात्र छात्राओं ने संयुक्त रूप से गुरुवार को एक साइकिल रैली कार्यक्रम आयोजित किया। पूरे नगर का भ्रमण किया। इस दौरान लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने के लिए जागरूक किया गया। रैली के माध्यम से सब्जी विक्रेताओं को प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की हिदायत दी।दुकानदारों से न खुद प्लास्टिक का उपयोग करें और न ही किसी और को करने के लिए प्रेरित किया। प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरण के नुकसान के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया। पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। इस मौके पर नगर पालिका कटघोरा स्कूली बच्चे व कटघोरा के गणमान्य नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया…