![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/09/images-22.jpeg)
कोरबा ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना :- छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा 19 सितम्बर 2020 को होने वाली विशेष ई- लोक अदालत को स्थगित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशन पर उच्च न्यायालय एवं अधिनस्थ न्यायालय स्तर पर राज्य स्तरीय विशेष ई-लोक अदालत का आयोजन प्रस्तावित किया गया था, जिसे स्थगित किया गया है। स्थगित होने के कारण जिला न्यायालय कोरबा एवं बाह्य व्यवहार न्यायालय कटघोरा, करतला एवं पाली में 19 सितंबर को विशेष ई-लोक अदालत का आयोजन नहीं किया जायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुमारी सीमा जगदल्ला ने बताया कि आगामी माहों में ई-लोक अदालत का आयोजन किये जाने के निर्देश प्राप्त होते ही आम नागरिकों तथा पक्षकारों को सूचित किया जायेगा।
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/06/FB_IMG_1593026234666-1024x1024.jpg)
कोरबा से हिमांशु डिक्सेना की रिपोर्ट ….।
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)