कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- दीपिका थाना के पास हरदी बाजार मेंन रोड में खड़े ट्रकों की रोक लगाने के संबंध में जिला उपाध्यक्ष जनपद संघ कोरबा सभापति प्रभा सिंह तवर के द्वारा जिला कलेक्टर एवं परिवहन विभाग अधिकारी व दीपका थाना को ज्ञापन सौंपा है नवनिर्मित बाईपास सड़क लगभग चार वर्ष पूर्व ही बना है, जहां भारी वाहनों की लाइन लगी रहती है खासतौर पर दीपका चौक हरदी बाजार बाइपास के समीप ट्रकों व ट्रेलरों की लाइन लगी रहती है ऐसे लापरवाह चालकों के ऊपर कार्यवाही करने के लिए सभापति श्रीमती प्रभा सिंह तंवर के द्वारा ज्ञापन सौंपा है, ऐसे चालको के प्रति चालान काट कर सख्त सख्त कार्यवाही करें ताकि बड़ी अनहोनी घटना ना घटे राहगीरों के द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर रोजाना इसी मार्ग से सैकड़ों की तादात में लोग आना-जाना करते हैं इसके बावजूद भी ट्रक चालकों के द्वारा मैंन रोड में ही गाड़ी को अपने ट्रकों को खड़ी कर देते हैं ऐसे ट्रक चालक व मालिकों के ऊपर कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर ,व जिला परिवहन अधिकारी सहित दीपका थाना प्रभारी को ज्ञापन दिए हैं देखना होगा कि विभाग के द्वारा ऐसे लापरवाह ट्रक चालक के ऊपर क्या कार्रवाई करती है ताकि रोजाना सैकड़ों की तादाद में आने जाने वाले राहगीरों को कोई घटना दुर्घटना ना हो ऐसे मनसा के लिए समाजसेवी सभापति प्रभा सिंह तवर के द्वारा अधिकारियों से मांग रखी है, ऐसे हमेशा सामाजिक कार्य में आगे बढ़कर काम करती आ रहे हैं इनके द्वारा नवनिर्मित सड़क को बनाने के लिए पहले भी कई आंदोलन किया जा चुका है ।।