जगदलपुर के वन विभाग कार्यालय में बने शहीद स्मारक में फूल चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान शहीद कर्मचारियों के परिजन मौजूद रहे.

जगदलपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना : बस्तर में शुक्रवार को वन शहीद दिवस के मौके पर वनों की सुरक्षा के लिए अपने प्राण की आहुति देने वाले शहीद वन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में शहीद वन कर्मियों के परिजन मौजूद रहे.

Chief Forest Conservator of Bastar Mohammad Shahid paid tributes to martyrs in jagdalpur

बस्तर मुख्य वन संरक्षक अधिकारी ने शहीद वनकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

बस्तर के मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद ने बताया कि वन शहीद दिवस के मौके पर बस्तर के वनों को बचाने के लिए अपनी जान की आहुति देने वाले सभी वन कर्मचारियों को याद किया गया है. साथ ही मोहम्मद शाहिद ने कहा कि शहीदों के परिवार वालों को वन विभाग की ओर से हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वन शहीद दिवस के मौके पर नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है. बीजापुर में एक रेंजर की हत्या कर दी गई, जो दु:खद है.

वनों की सुरक्षा वन कर्मचारियों के भरोसे

मुख्य वन सरंक्षक ने कहा कि वन विभाग के कर्मचारी पेड़ों को बचाने के लिए और वन संपदाओं की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं. यही वजह है कि बस्तर में घने वनों की सुरक्षा वन कर्मचारियों के भरोसे रहती है. वनकर्मी अपने कार्य का पूरी तरह से निर्वहन करते हैं.

वन कर्मचारी अपनी जान की आहुति देकर बचाते हैं जंगल

मुख्य वन सरंक्षक ने कहा कि वन कर्मचारियों को कभी नक्सली मौत के घाट उतार देते हैं, तो कभी तस्कर फॉरेस्ट कर्मचारियों की हत्या कर देते हैं. इन शहीद वन कर्मचारियों के शहादत को वन विभाग कभी नहीं भूल सकता. यही वजह है कि हर वर्ष वन शहीद दिवस मनाया जाता है. बता दें कि इस दौरान शहीद हुए वन कर्मचारियों के परिजन मौजूद रहे.