![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG_20200817_230254.jpg)
रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) : – छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अब तक 58 हजार 643 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. प्रदेश में शुक्रवार को कुल 2 हजार 438 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 31 हजार 2 है, वहीं छत्तीसगढ़ की आबादी 3 करोड़ से ज्यादा है, लेकिन सरकार के पास कोरोना मरीजों से निपटने के लिए मात्र 30 हजार बेड उपलब्ध है. वह भी छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 मरीजों के लिए कुल 30 हजार से अधिक बेड हैं. जहां उनका समुचित इलाज किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में कुल 29 कोविड-19 अस्पताल और 186 कोविड केयर सेंटर हैं. अस्पतालों में 3 हजार 551 बेड और कोविड केयर सेंटर में 25560 बेड उपलब्ध हैं. राज्य के 19 निजी चिकित्सालय भी कोविड मरीजों का इलाज कर रहे हैं, जिनमें 1 हजार 304 बेड हैं. कोविड अस्पतालों में 2 हजार 775 जनरल, 406 आईसीयू और 370 एचडीयू बेड हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने मार्च में डॉक्टर्स को प्रशिक्षण देना शुरू किया
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बेड की उपलब्धता बढ़ाना और डॉक्टर्स को प्रशिक्षण देना मार्च से ही शुरू कर दिया था. मार्च में जहां 54 आईसीयू बेड थे, जिसे मई में 247 और जून में 406 तक बढ़ाया गया. एचडीयू हाई डिपेंन्डेन्सी बेड मार्च में नहीं थे, जिसे मई में 100 किया गया. जून में 296 और अगस्त में 370 किया गया.
अगस्त महीने में अस्पतालों में 29 हजार 111 बेड तैयार
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मार्च में जनरल बेड केवल 446 थे, जिसे मई में 2 हजार 596, जून 11 हजार 703, जुलाई में 21 हजार 256 और अगस्त में 28 हजार 335 किया गया, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है. इस प्रकार मार्च महीने में प्रदेश में 500 बेड उपलब्ध थे, जिसे बढ़ाकर अगस्त में 29 हजार 111 किया गया. अब सभी अस्पतालों में कोरोना मरीजों का समुचित इलाज किया जा रहा है. साथ ही मरीजों की देखभाल भी की जा रही है.
ब्यूरो रिपोर्ट सेंट्रल छत्तीसगढ़ …..।
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)