बीजापुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): छत्तीसगढ़ में 10 दिन के अंदर दूसरा बड़ा नक्सली हमला हुआ है. डीजी नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा के मुताबिक शनिवार को हुई मुठभेड़ में अबतक 22 जवान शहीद हुए हैं. करीब 4 घंटे मुठभेड़ चली. नक्सलियों को भी बड़ा नुकसान हुआ है. जोनागुडा जंगल से शहीद जवानों के 20 पार्थिव शवों को हेलीकॉप्टर से जगदलपुर और रायपुर ले जाया जा रहा है.
कहां हैं घायल जवान?
नक्सली हमले में 31 जवान घायल हुए हैं. 7 घायल जवानों को रायपुर में भर्ती किया गया है. बाकी घायल जवानों का बीजापुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल जवानों को शनिवार देर रात घटनास्थल से रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के जरिए बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया था.
जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी-सीएम
सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि वे शहीदों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. सीएम बघेल के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनकी फोन पर बातचीत हुई है. सीआरपीएफ के डीजी को भी भेजा जा रहा है. ये संयुक्त अभियान है. सर्चिंग के दौरान ये घटना हुई है. वे शाम तक छत्तीसगढ़ पहुंचेगे.
सीएम भूपेश बघेल
यहां हुई मुठभेड़
बीजापुर जिले के जोनागुड़ा में शनिवार (3 अप्रैल) को पुलिस-नक्सली के बीज मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ करीब 4 घंटे तक चली. शनिवार को पुलिस को पीएलजीए (People’s Liberation Guerrilla Army) के प्लाटून नंबर-1 के नक्सलियों की इलाके में होने की खबर मिली थी. नक्सलियों में हिड़मा के भी शामिल होने की खबर थी. सूचना के बाद पुलिस ने एक ऑपरेशन लॉन्च किया. बीजापुर के 5 कैंप तर्रेम से 760, उसूर से 200, पामेड़ से 195, सुकमा के मिनपा से 483, नरसापुरम से 420 जवानों की टीम रवाना हुई थी. इस मुठभेड़ में 22 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है. घटना स्थल से एक महिला नक्सली का शव भी मिला है. नक्सलियों ने इस मुठभेड़ में जवानों से कुछ हथियार भी लूट लिए थे. जिनमें ये हथियार शामिल हैं.
- मोर्टार- 1
- इंसास LMG-1
- AK 47 – 3
- SLR- 2
रविवार सुबह पुलिस की टीम घटनास्थल पर सर्चिंग के लिए निकली. एक बार फिर नक्सलियों से जवानों का आमना-सामना हुआ. सुबह हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है. पुलिस के मुताबिक अन्य घायल और मारे गए नक्सलियों के शव को उनके साथी अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे हैं.
शहीद जवान को श्रद्धांजलि
शहादत को नमन
मुठभेड़ में शहीद एक जवान के पार्थिव शरीर को बीजापुर में CRPF 80 बटालियन बैस कैंप में अंतिम सलामी दी गई. शहीद जवानों में 8 जवानों के फोटो और जानकारी पुलिस विभाग ने जारी किए हैं. एक अन्य शहीद जवान को जगदलपुर में अंतिम सलामी दी गई. अंतिम सलामी के बाद जवान के शव को उनके गृह ग्राम असम के लिए रवाना कर दिया गया है.
नक्सलियों ने मोर्टार लॉन्चर से किया हमला
सुकमा जिले के मीनपा में हुए पुलिस मुठभेड़ के बाद इस साल की यह सबसे बड़ी घटना है. पुलिस को पीएलजीएफ प्लाटून नंबर एक के नक्सली और नक्सली कमांडर हिड़मा के मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली थी. जिसे देखते हुए ऑपरेशन लांच किया गया था. नक्सलियों ने मोर्टार लॉन्चर से जवानों पर हमला किया.
पूर्व सीएम रमन सिंह
बीजेपी ने साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि भूपेश सरकार को इस शहादत से अलर्ट हो जाना चाहिए. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि बघेल सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. नक्सलियों के खिलाफ ठोस रणनीति तैयार नहीं की जा रही है.