![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/05/1001307537.jpg)
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने सुबह पूजा पाठ कर सांसद निवास से निकली बाहर , ज्योत्सना महंत जी ने कहा कि पांच सालों का मेहनत रंग लाई है इसका नतीजा अच्छा ही सामने आएगा ,.जनता खुद कह रही है कि सरोज पांडे बाहरी है हम नही कह रहे हैं इसका असर जरूर देखने को मिलेगा , कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं या गए है अपना स्वार्थ लाभ लेने के लिए जा रहे हैं
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)