![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/11/Screenshot_2020-11-05-20-18-44-20-1024x757.jpg)
सेन्ट्रल छत्तीसगढ़(अजय राय) कोरबा :- महज 1 हज़ार रुपये के बटवारें को लेकर कलयुगी पुत्र न अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। दिल दहला देने वाली यह घटना दर्री थानां के केंदईखार बस्ती की है। दरअसल 2 नवंबर की रात 10 बजे केंदई खार बस्ती निवासी कर्माकर दर्री थांने में आकर अपने पिता रामेश्वर कर्माकर की नशे की हालत में मौत हो जानी की जानकारी दी । जिसकी गहराई से जांच किये जाने को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक के एल सिन्हा ने थानां प्रभारी विजय चेलक की अगुआई में टीम का गठन किया गया। जहाँ शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट व आसपड़ोस के लोगो का बयान के आधार मामले की असली वजह सामने आई।जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ के पश्चात दिलहरण ने लाठी से ताबड़तोड़ वार करते हुए इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। आरोपी पुत्र न बताया कि वह अपने पिता के आदतन शराब पीने के आदत से परेशान था। घटना के दिन भी वह शराब पीकर आया हुआ था जहाँ 1000 रूपये को लेकर दोनों के मध्य विवाद हो गया। जहाँ पहले रामेश्वर कर्माकर ने लाठी से अपने बेटे को मारा फिर उसी लाठी रामेश्वर ने अपने पिता पर लाठी बरसाते हुए मौत के घाट उतार दिया। बहरहाल अपने पिता को मारने वाला आरोपी अब पुलिस के शिकंजे में है।
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/11/Screenshot_2020-11-05-20-18-31-28-1024x730.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)