कोरबा जिले में मंगलवार को 155 कोरोना संक्रमित मिले

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :- कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मंगलवार को कुल 155 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। रैपिड एंटीजन, ट्रूनॉट व आरटीपीसीआर पद्धति से कराई गई जांच में वन कर्मी का एक वर्षीय पुत्र सहित 155 पॉजिटिव मरीज दर्ज हुए हैं। कोरबा शहर के अलावा सुभाष नगर वार्ड-18, संजय नगर बालको, इंडस्ट्रियल एरिया, जमनीपाली, कैलाश विहार एचटीपीएस दर्री, कोसाबाड़ी, आरएसएस नगर, मेन रोड कोरबा, आरपी नगर, एरीगेशन कालोनी, दर्री रोड, आदर्श नगर कुसमुण्डा, हाउसिंग बोर्ड, रजगामार, बांकीमोंगरा, ग्राम बरपाली सरगबुंदिया, कुसमुण्डा, विकास नगर, शांति नगर कोरबा, एसबीएस कालोनी, शांति विहार कोरबा, रानी रोड कोरबा, रामनगर, ओमपुर रजगामार, सीएसईबी कालोनी, पुरानी बस्ती कोरबा, नेहरू नगर आदर्श नगर, ओम फ्लैट रामपुर, बुधवारी बस्ती, वैशाली नगर, थाना कोतवाली, जमुना साइड बांकीमोंगरा, सुभाष ब्लॉक, कृष्णाविहार जमनीपाली, सर्वमंगला नगर, ग्राम मादन पाली, दीपका कालोनी, कटाईनार, ग्राम जवाली कोलिहामुड़ा, चाकाबुड़ा, कटघोरा वार्ड-4, ढेलवाडीह, करतला, ग्राम बांधापाली, जांजगीर, कांशीनगर, टीपी नगर इंदिरा विहार कालोनी, बेलगरी बस्ती, आईटीआई रामपुर, राताखार मानस चौक, शिवाजी नगर, ग्राम अंजोरीपाली भैसमा, मिशन रोड कोरबा, आईटीआई डिंगापुर, 15-ब्लॉक एसईसीएल कालोनी, पुराना कांशी नगर, सीएसईबी कालोनी पूर्व, ऊर्जा नगर दीपका, देवगांव बस्ती पाली, सीनियर गेस्ट हाउस दीपका, ग्राम चिकनीपाली करतला, गनियारी करतला, बांधाखार प्लांट पाली, ग्राम धांवा, ग्राम छुइहापाली कोरबी, पाली, नेहरू नगर, इंदिरा नगर बालको, पाड़ीमार भदरापारा, फॉरेस्ट कालोनी कोरबा, नगोईखार दर्री राकेश वीडियो गली, यमुना विहार एनटीपीसी, ग्राम लाटा जमनीपाली, अन्नपूर्णा विहार सीएसईबी पश्चिम, ग्राम जोराली कटघोरा, पोड़ीउपरोड़ा से संक्रमित मिले हैं। इन्हें संक्रमण का लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।