![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/11/IMG_20201105_213558-1-692x1024.jpg)
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमाशु डिक्सेना : हरदीबाजार से दीपका की सड़क काफी जर्जर हो गई है। प्रतिदिन आने जाने वालों को परेशानी हो रही। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। कोयला परिवहन में लगी भारी वाहनों के चलने की वजह से खराब सड़क में ब्रेकडाउन अवस्था में फंस जाते हैं। इसकी वजह से यातायात बाधित होता है.कटघोरा विधायक ने आज इस समस्या को लेकर SECL प्रबंध निदेश को पत्र लिखा है.
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/11/Screenshot_2020-11-05-21-38-08-56-824x1024.jpg)
बतादें दोपहिया चालकों के लिए मुख्य मार्ग से सटाकर एक अलग सड़क बनाई गई है. भारी वाहन चालक इस मार्ग का भी उपयोग कर रहे. इस वजह से दोपहिया चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही. हरदीबाजार में रहने वालों को हमेशा सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. पहले भी इस मार्ग में कई सड़क दुर्घटनाओं में राहगीरों की जान जा चुकी है. एसईसीएल प्रबंधन सड़क मरम्मत के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही. पहले भी स्थानीय जनप्रतिनिधि एसईसीएल प्रबंधन को सड़क सुधार कार्य के लिए ज्ञापन दे चुके हैं. इसके बावजूद प्रबंधन ने सड़क निर्माण की दिशा में अब तक कोई ठोस पहल नहीं की है. लगातार कोयला परिवहन में लगे भारी वाहन इस मार्ग में चल रहे। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाता है, इसकी वजह से भी सड़क दुर्घटनाएं हो रही। ग्रामीणों ने मांग की है कि एसईसीएल प्रबंधन जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू करे.
कटघोरा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले हरदीबाजार से दीपका की पूरी तरह जर्जर हो चुकी सड़क को लेकर कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर ने आज SECL के अध्यक्ष प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर अवगत कराया की SECL जर्जर हो चुकी सड़क को जल्द से जल्द बनाने का आग्रह किया है.
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)