![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/04/1001150509.jpg)
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : लोकसभा चुनाव अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगर पालिका परिषद कटघोरा ने रैली का आयोजन किया गया , जिसमें नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारी पलिका परिषद के कर्मचारी व अधिकारी एवं नगर पालिका परिषद कार्यालय से पैदल रैली के माध्यम से बस स्टैंड, शहीद वीर नारायण स्टैच्यू से होती हुई, कटघोरा मुख्य मार्ग सम्पन्न हुई। कटघोरा शहिद वीर नारायण चौक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने अपने समस्त स्टाफ के साथ मिलकर को शपथ ली । जिसमें मतदाता जागरूकता के नारे लगाए गए। सभी कर्मचारी हाथों में नारे लिखे हुए तख्तियां लेकर चल रहे थे।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/04/1001150519.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/04/1001061564-1016x1024.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)