कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय :- कोरबा जिले में शिक्षकों के संलग्नीकरण को लेकर इन दिनों शिक्षा विभाग और प्रशासनिक महकमे में सुर्खियां बनी हुई है। इस संबंध में कलेक्टर रानू साहू ने जहां गंभीरता दिखाई है वहीं उनके निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डेय ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। कहा गया है कि पोड़ी उपरोड़ा खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा 5 जुलाई 2021 के आदेश के तहत शासकीय माध्यमिक शाला पिपरिया के शिक्षक रामअवतार बघेल को माध्यमिक शाला लैंगा में अध्यापन कार्य हेतु आदेशित किया गया है। भविष्य में जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा किसी भी परिस्थिति में बिना अनुमोदन के शिक्षकों का संलग्नीकरण न करना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। डीईओ ने कहा है कि कोई भी खंड शिक्षा अधिकारी किसी भी परिस्थिति में कलेक्टर के बिना अनुमोदन संलग्नीकरण न करें।