![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/images-9.jpeg)
रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : कांग्रेस ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से 3 सवालों का जवाब मांगा है, कांग्रेस ने कहा कि मोहन भागवत गोधन न्याय योजना का समर्थन करते हैं, अगर हां तो क्या इस योजना को केन्द्र से देश में शुरु करने की पहल करेंगे ?
साथ ही कांग्रेस ने पूछा है कि क्या मोहन भागवत माता कौशल्या मंदिर का दर्शन करने जाएंगे ? और क्या संघ प्रमुख रामवनगमन परिपथ को केंद्रीय योजना में शामिल कराएंगे ?वहीं कांग्रेस द्वारा मोहन भागवत से तीन सवाल पूछे जाने पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ा पलटवार किया है, उन्होने कहा कि कांग्रेस को प्रश्न पूछने का कोई अधिकार नहीं है, कांग्रेस सरकार को संघ प्रमुख भागवत से मार्गदर्शन लेना चाहिए। लोग मोहन भागवत से प्रश्न नहीं बल्कि समाधान पूछते हैं.
बता दें कि मोहन भागवत दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं, उन्होने संघ के कार्यकर्ताओं को बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की है, आज भी उनकी बैठकें जारी हैं।
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200624-WA0025-685x1024.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)