![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200914-WA0004-1024x768.jpg)
कटघोरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) : कल दिनांक 13.09.2020 को हनुमानगढ़ी कटघोरा में मंडल प्रभारी श्रीमति मीना शर्मा जी की के मुख्य आथित्य में संपन्न हुई,
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200914-WA0003-1024x492.jpg)
उक्त मीटिंग में पार्टी द्वारा सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद मोदी जी के जन्मदिन में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा, प्रभारियों की नियुक्ति ,कार्यक्रम का स्थान, तय किये गए, व पार्टी द्वारा डाटा एंट्री कार्य के लिए सक्ती केंद्र प्रभारी ,बूथ प्रभारी नियुक्त किये गए व सभी को फार्म व सूची का वितरण किया गया व समय पूर्व जमा कराने का निर्देश मंडल प्रभारी जी ने दिया..
मंडल प्रभारी जी ने अपने उद्बोधन में सभी कार्यक्रम को समय मे सफलता पूर्वक आयोजित करने हेतु सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया ।
कार्यक्रम में धन्नू प्रसाद दुबे मंडल अध्यक्ष ,संजय शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष ,ललिता डिसेना पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका,हीरानंद पंजवानी उपाध्यक्ष नगर पंचायत छुरी,मोड़े महराज , देवेंद्र देवांगन पार्षद छुरी , शरद गोयल पार्षद ,किशन केसरवानी ,समजीत ,अनुराग ,नवीन गोयल, उमा शुक्ला, मनोज दुबे ,रमेश शीवास, टेकेट डोंगरे, सचिंदानंद तिवारी, संचालन महामंत्री राजेन्द्र टंडन व अभार प्रदर्शन महामंत्री अभिषेक गर्ग द्वारा किया गया!
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG_20200714_143511_1-01-1024x779.jpeg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)