![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG-20200717-WA0004-1024x682.jpg)
कटघोरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : प्रदेश भर में 13 जुलाई से 21 जुलाई तक वृक्षारोपण महाअभियान के तहत पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है जिसके कारण आज नगर पालिका परिषद कटघोरा द्वारा कटघोरा स्थित बेसिक स्कूल प्रांगण में सघन रूप में वृक्षारोपण किया गया जहां विधायक पुरुषोत्तम कंवर , नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल के अगवाई में वृक्षारोपण किया गया
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG-20200717-WA0002-1024x682.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG-20200717-WA0003-1024x682.jpg)
वृक्षारोपण कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के समस्त पार्षद एवं एल्डरमैन भी उपस्थित रहे, इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सौभाग्य जताई इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर ने वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहाँ कि वृक्ष धरा के आभूषण हैं वृक्ष है तो हम हैं सजीव जगत में तथा संपूर्ण मानव जीवन के साथ प्रकृति को बचाने का प्रशस्तमाध्यम है अतएव शीघ्र ही वृक्षारोपण करना चाहिए और अधिक से अधिक जितना हो सके हम सब को वृक्ष लगाना चाहिए जिससे क्षेत्र में अनुकूल वातावरण बना रहे. वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रुप कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर, नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल, भावना जायसवाल, लालबाबू ठाकुर, अशरफ मेमन, पवन शर्मा , सुरेश शर्मा, अशोक गौराहा, पूर्णिमा रजक, घनश्याम अलवानी, रोशन मोहम्मद ,संजय अग्रवाल कोमल जयसवाल, सुधीर मिश्रा, राज जायसवाल, सुमित दुलानी, फरीद खान, किशोर दिवाकर, जय, रविंद्र मोहन, राजीव, लखन पाल ,सौरभ शर्मा, राहुल शर्मा, अशोक दुबे उपस्थित रहे!
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG-20200619-WA0021-684x1024.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)