कटघोरा : काम बंद कलम बंद हड़ताल पर बैठे अधिकारी कर्मचारी.. दफ्तरों में लटका मिला ताला.. बैरंग लौटे रहे लोग

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की जिला इकाई के तत्वाधान में पहले दिन सोमवार से काम बंद कलम बंद के तहत पांच दिवसीय हड़ताल का आगाज हो गया है। पहले दिन तथा दूसरे दिन मंगलवार को कटघोरा के विभिन्न शासकीय विभागों के मुख्यालय सहित कटघोरा और पाली के संगठनों से जुड़े समस्त कर्मचारी एवंअधिकारीयों ने अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर हुंकार भरी। कटघोरा के मुख्य चौराहे शहीद वीर नारायण चौक समीप बेसिक हाई स्कूल में धरना प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों ने कहा कि यदि 5 दिनों के भीतर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है,तो हम सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने पर विवश हो जाएंगे।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा सरकार से 2 सूत्रीय मांग को पूरा करने के लिए आग्रह किया गया है। 2 सूत्री मांगों में केंद्र सरकार की तरह 34% महंगाई भत्ता और आवास भत्ता की मांग शामिल है। इसी के तहत छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तत्वाधान में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है। आंदोलन के तीसरे चरण में काम बंद कलम बंद हड़ताल के तहत पूर्व घोषणा के अनुसार 25 जुलाई से 29 जुलाई तक पांच दिवसीय आंदोलन की चेतावनी पहले ही शासन को दे दी गई थी। जब सरकार के द्वारा मांगों पर विचार नहीं किया गया तो सोमवार से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की जिला इकाई द्वारा प्रांतीय आह्वान पर हड़ताल का आगाज 25 जुलाई सोमवार से कर दिया गया है।

जिले भर के 25,000 से अधिक कर्मचारी अधिकारी हड़ताल पर चले गए है। जिसकी वजह से सभी शासकीय कार्यालय में कामकाज प्रभावित हो रहा है सभी कार्यालय सूने पड़े हुए हैं । जिसकी वजह से अपने कार्यों से आये दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कटघोरा हाई स्कूल मैदान में कटघोरा विकासखंड एवं पाली विकासखण्ड के समस्त कर्मचारी अधिकारीयों ने नारों के साथ सरकार से मांग पूरी कंरने के लिए आग्रह किया है।

कई दफ्तर खुले भी नहीं, लटका रहा ताला

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के इस काम बंद कलम बंद हड़ताल के पहले तथा दूसरे दिन कई दफ्तरों में ताले लटके रहे। कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से बेखबर कई दूरदराज से लोग काम के सिलसिले में सरकारी दफ्तरों में पहुंचे लेकिन उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा । 29 जुलाई तक काम बंद हड़ताल की घोषणा हुई है। हड़ताल अवधि में 3 जगहों पर धरना दिया जा रहा है जिला मुख्यालय तानसेन चौक,आईटीआई कोरबा में कोरबा करतला खंड के अधिकारी कर्मचारी पाली में पाली खंड के और कटघोरा मुख्यालय में पोड़ी उपरोड़ा व कटघोरा के कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए।

इन जगहों पर लटके मिले ताले

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तत्वाधान में सोमवार से फेडरेशन की जिला इकाई द्वारा प्रारंभ की गई हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को कटघोरा नगर पालिका परिषद, जनपद पंचायत कटघोरा, जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा, जल संसाधन विभाग, तहसील कार्यालय और शिक्षा विभाग में तालाबंदी की स्थिति निर्मित रही।