![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/10/Screenshot_2020-10-12-14-41-28-19-1024x647.jpg)
कटघोरा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ )हिमांशु डिक्सेना :- कोरबा जिले के सबसे बड़े विकासखंड पोंडी उपरोड़ा तथा सनगर पालिका से लगे क्षेत्र में राजस्व विभाग के भूमि पर अवैध कब्जे कर खरीदी बिक्री का बड़ा कारोबार लंबे समय से फल फूल रहा है। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम रामपुर के आश्रित ग्राम चंदनपुर स्थित बाईपास , अंबिकापुर रोड पर के अगल- बगल में शासकीय भूमि रिक्त पड़ी हुई है. कटघोरा नगर पलिका ने कटघोरा शहर का नया बस स्टैंड रामपुर में बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है. उक्त शासकीय भूमि पर ग्राम चंदनपुर के लोगों के द्वारा अवैध रूप से अन्य व्यक्तियों के पास ओने पौने दाम में बेच रहे हैं जोकि आने वाले दिनों में कटघोरा शहर का विस्तार हो सकता है उस समय राजस्व भूमि का आवश्यकता होगी.
शासकीय भूमि पर कब्जा काफी लंबे अरसे से चल रहा है जिसमें राजस्व कर्मचारियों की सांठ गांठ में भू माफियाओं के कारोबार में चार चांद लगे हुए है जिसकी वजह से कटघोरा क्षेत्र के साथ साथ आसपास के जमीन के दाम आसमान पर पंहुच गए हैं. यदि जिला प्रशासन व राजस्व विभाग इस ओर कठोर कदम नहीं उठाता है तो आने वाले दिनों में जमीन खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होगी.
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)