कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- जैसा कि कटघोरा वनाचलंक्षक्षेत्रो का गढ है उस स्थानो मै शुमार है जहां कुछ सुविधाएं है और बहुत कुछ की आवश्यकताऐ है इसी कडी मै कठघोरा शासकीय अस्पताल में एस जे आर यूथ फाउंडेशन शाखा परिवार के द्वारा 1 अप्रैल सन 2018 में अपने एक छोटी सी सेवा के माध्यम से सेवा कार्य प्रारंभ किया था जिसमें कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीज एवं परिजनों हेतु निशुल्क रात्रि कालीन भोजन सेवा प्रारंभ की गई थी तत्कालीन एसडीएम श्री अभिषेक अग्रवाल के कर कमलों के माध्यम से किंतु आवश्यकता आविष्कार की जननी है इस बात को ध्यान में रखकर संस्था परिवार के द्वारा विभिन्न सेवा आयामों सेवा आयामों को प्रारंभ कर कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोटिया उप स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न सेवाओं का संचालन लगातार किया जा रहा है इसी कड़ी पर संस्था परिवार के द्वारा अपने सेवा कार्य को निरंतरता पर लाकर अपने सेवा कार्य के पूरे 1066 दिन 1 अप्रैल 2021 को पूर्ण किया इसी दरमियान संस्था परिवार के सभी सदस्य उपस्थित होकर कटघोरा अस्पताल व पोडी अस्पताल में रंगोली बैलून दीप एवं मोमबत्ती जलाकर अपनी संस्था के सेवा कार्य के पूरे 3 वर्ष पूर्ण करने की खुशी मनाई हमारी संस्था परिवार जनमानस के सहयोग से संचालित हो रही है संस्था प्रमुख सेन्टी गर्ग व ज्योति प्रकाश जी ने हमारे सवादंदाता को बतलाया कि हमारी संस्था में कुल 18 आयामों में निशुल्क कार्य किया जाता है हमारी सभी सेवाएं प्रतिदिन की जाती है आप भी बने हमारी इस मुहिम का हिस्सा आओ किसी की मुस्कान का हिस्सा बने…