पीएम करेंगे ग्लोबल वीक का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को भारत ग्लोबल वीक का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद करीब 1.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी अपना संबोधन देंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज 12 बजे MHRD मंत्री रहेंगे लाइव
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 9 जुलाई दोपहर 12 बजे लाइव रहेंगे. वे ‘कोविड -19 के खतरे को शिक्षा के एक नए मॉडल में बदलना’ विषय पर चर्चा करेंगे.
मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल
कोविड 19 के मुद्दों पर चर्चा करेगा IMA
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) Covid19 से संबंधित मुद्दों पर दोपहर 1 बजे वेबिनार के माध्यम से चर्चा करेगा.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
उपराज्यपाल को चेयरपर्सन बनाने वाले मामले में सुनवाई
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का चेयरपर्सन बनाने वाले कानून को चुनौती देने वाली याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई कर सकती है.
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल
मरकज मामले में 28 नागरिकों की साकेत कोर्ट में पेशी
तबलीगी मरकज मामले में 8 देशों के 28 नागरिकों को गुरुवार को साकेत कोर्ट में पेश किया जा सकता है. बता दें कि ये सभी नागरिक मरकज मामले में शामिल हैं.
साकेत हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट में सुनावाई
दिल्ली में मानसिक रूप से बीमार और बेघर लोगों का कोरोना टेस्ट कराने के दिशा-निर्देश जारी करने की मांग पर आज हाईकोर्ट सुनवाई कर सकती है.
दिल्ली हाईकोर्ट
राज्यपाल वेबीनार को करेंगे संबोधित
तकनीकी शिक्षा में मानवीय मूल्यों को लेकर आयोजित सेमिनार को आज राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र संबोधित करेंगे. वे राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस सेमिनार को संबोधित करेंगे.
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र
पत्रकारों से चर्चा करेंगे सीएम त्रिवेंद्र रावत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सुबह 11 बजे पत्रकारों से बातचीत करेंगे. इस दौरान सीएम कोरोना और दूसरे मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
एनआईटी के स्थायी कैंपस निर्माण मामले सुनवाई
उत्तराखंड के पौड़ी के सुमाड़ी स्थित एनआईटी के स्थायी कैंपस निर्माण मामले में आज नैनीताल हाईकोर्ट में अहम सुनवाई होगी. कैंपस के स्थायी निर्माण को लेकर कॉलेज के पूर्व छात्र जसवीर सिंह ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार समेत एनआईटी को जवाब पेश करने के आदेश दिए थे.
उत्तराखंड हाईकोर्ट
महाधिवक्ता कार्यालय में गुरुवार से काम होगा शुरू
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के महाधिवक्ता कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 6 जुलाई को इसे बंद कर दिया गया था. अब आज से महाधिवक्ता कार्यालय में दोबारा कामकाज शुरू होने जा रहा है. महाधिवक्ता सतीश चंद वर्मा ने गुरुवार से सभी कर्मचारियों और लॉ ऑफिसर्स को कार्यालय आने का आदेश जारी किया है.
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट