(सेंट्रल छत्तीसगढ़)
सीएम भूपेश बघेल आज रहेंगे रायगढ़ और जशपुर के दौरे पर
सीएम भूपेश बघेल आज रायगढ़ और जशपुर के दौरे पर रहेंगे. यहां सीएम विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. जशपुर में वे पुरातात्विक संग्रहालय, गढ़कलेवा और जंगल बाजार का निरीक्षण करेंगे.
सीएम भूपेश बघेल
आदिवासियों का आंदोलन जारी
नारायणपुर में आदिवासियों ने सरकार के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. आदिवासी जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं. ग्रामीणों ने आमादई खदान को निक्को कंपनी को लीज पर देने को लेकर मोर्चा खोल दिया है. साथ ही 6 आदिवासियों की जेल से रिहाई की मांग कर रहे हैं. आदिवासियों का ये आंदोलन 17 दिसंबर तक जारी रहेगा.
आदिवासियों का आंदोलन
केंद्र सरकार की सर्वदलीय बैठक
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. संसद के दोनों सदनों में पार्टियों के नेताओं को आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर होने वाली ऑनलाइन बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है.
केंद्र सरकार की सर्वदलीय बैठक
छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ की बैठक
छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के प्रतिनिधियों ने सभा के दौरान एलान किया कि छत्तीसगढ़ में किसान आंदोलन को मजबूत करने साहू समाज भवन टिकरापारा में 4 दिसम्बर यानी आज समाज के विभिन वर्गों के प्रतिनिधियों, किसान-मजदूर संगठनों की वृहद बैठक आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही बिलासपुर में किसान आंदोलन के समर्थन में किसान और अन्य समाज के लोग एकजुट होंगे.
छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ की बैठक
मंत्री रविंद्र चौबे आज साजा दौरे पर
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे आज साजा दौरे पर रहेंगे. यहां वे नवीन कृषक सेवा सहकारी समितियों का उद्घाटन करेंगे. वे आसपास की कई सहकारी समितियों और धान खरीदी केंद्र का लोकार्पण करेंगे, साथ ही किसान सम्मेलन में शामिल होंगे.
मंत्री रविंद्र चौबे
मंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग के दौरे पर
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के निकुम और उतई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवन दीप समिति की बैठक लेंगे.
मंत्री ताम्रध्वज साहू
जेपी नड्डा उत्तराखंड के हरिद्वार में आज संतों से करेंगे मुलाकात
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे. उनका ये दौरा ना सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए खास है, बल्कि सरकार भी जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे को लेकर तैयारी में जुटी हुई है. जेपी नड्डा के कार्यक्रमों को लेकर संगठन अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देने में जुटा हुआ है. जेपी नड्डा उत्तराखंड में मंत्रियों की एक बैठक लेंगे, जिसमें विधायक भी शामिल रहेंगे. इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष सरकार के साथ संगठन के पेंच भी कसेंगे. पहले दिन वे हरिद्वार में संतों के साथ मुलाकात करेंगे.
जेपी नड्डा
मोहन भागवत पटना में भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में होंगे शामिल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत आज बिहार के दौरे पर रहेंगे. संघ प्रमुख मोहन भागवत बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वो पटना में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल होंगे. दो दिवसीय दौरे के दौरान मोहन भागवत पटना में पूर्वांचल के राज्यों के भी संगठन की बैठक में शामिल होंगे.
मोहन भागवत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला T-20
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के बाद आज से टी-20 सीरीज का आगाज होगा. 4 दिसंबर को पहला टी-20, 6 दिसंबर को दूसरा टी-20 और 8 दिसंबर को तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला T-20
भारतीय नौसेना दिवस आज
आज भारतीय नौसेना दिवस है. इस खास मौके पर पूरा देश भारतीय नौसेना और उनके जांबाजों को सलाम कर रहा है. भारतीय नौसेना दिवस के दिन देश का हर आम इंसान भारतीय नौसैनिकों के शौर्य, उनकी वीरता की गाथाओं को याद कर उन्हें सलाम करता है.
भारतीय नौसेना दिवस