
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए देश के नागरिकों को श्रद्धांजलि देने एवं देश के प्रति निष्ठा और प्रेम की अभिव्यक्ति हेतु सोमवार को कटघोरा नगर में एकता रैली (मौन रैली) का आयोजन किया गया। रैली आर्ट ऑफ लिविंग कटघोरा के तत्वाधान में आयोजित की गई, जिसमें नगर के सभी समाजिक संगठनों के साथ साथ सभी समाज के नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। मुख्य मार्ग होते हुए शहिद वीरनारायण चौक तक पहुंची, जहां उपस्थित नागरिकों के द्वारा शहिद श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल कटघोरा नगरवासी भारत के 28 देश के सपूतों की याद में 28 दीप प्रज्ज्वलित कर आतंकवाद के खिलाफ शांति पूर्वक विरोध जताया और शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया गया।
रैली आर्ट ऑफ लिविंग कटघोरा के तत्वाधान में आयोजित की गई।
रैली में किसी भी प्रकार के नारे या शोर नहीं किए गए ।यह पूरी तरह मौन रैली रहा जिससे इसका संदेश और भी प्रभावशाली बना। इस अवसर पर आर्ट आफ लिविंग परिवार बैंगलोर से पहुंचे स्वामी शरणानंद ने बताया कि निश्चित ही आंतकियों ने जिस प्रकार से नागरिकों से उनके धर्म पूछ पूछकर निर्मम हत्या की है इसके लिए उन्हें सजा मिलनी चाहिए। देश की वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा करते हुए सभी नागरिकों से राष्ट्रीय एकता, सद्भाव और जागरूकता बनाए रखने की अपील की कटघोरा की इस ऐतिहासिक रैली ने यह सिद्ध किया कि जब बात देश के सम्मान, सुरक्षा और अखंडता की हो, तो नगरवासी एकजुट होकर हर चुनौती का सामना करने को तत्पर रहते हैं।
सुरक्षा और अखंडता की हो, तो नगरवासी एकजुट होकर हर चुनौती का सामना करने को तत्पर रहते हैं। इस मौके पर सुनील सिंघानिया, चन्द्रप्रकाश सिंघानिया, गोपाल मित्तल, पार्षद संजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल, पवन शर्मा , पवन जायसवाल हितेश अग्रवाल , जय गर्ग, सुनीता आशीष जायसवाल, विनय सिंह ईश्वर जायसवाल शिव शंकर जायसवाल विनोद जायसवाल , नवीन गोयल, मुकेश गोयल, पवन गोयल, मुरली साहू, पण्डित चन्द्रहास त्रिपाठी, बाबा महराज, किशन शर्मा, रवि अग्रवाल, मनोज बंसल, अंकित सिंघानिया, केशव अग्रवाल, तुलसी राजपूत, रॉकी जगवानी, लकी अलवानी, जीतू बहारानी ,इखलाक शेख, सुधीर पांडेय, राज, पवन अग्रवाल, भारत भूषण, महेंद्र पचेरिवाल, अतुल मित्तल , सहित सभी समाज के नगरवासी उपस्थित रहे।