प्रियेश जायसवाल को मिली मुनगाडीह उप सरपंच की कमान.. विरोधी उम्मीदवार को दी 5 वोटों से शिकस्त

पाली ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): पाली जनपद पंचायत अंतर्गत मुनगाडीह ग्राम पंचायत के उप सरपंच की रेस में प्रियेश जायसवाल ने बाजी मार ली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी किरण अनिल डिक्सेना को 5 मतों से मात दी है।

उप सरपंच के लिए आज मतदान किया गया। इसमें उम्मीदवार प्रियेश को 12 जबकि किरण अनिल डिक्सेना को महज 7 वोट मिलें ,ग्राम पंचायत सचिव ने विधिवत मतगणना के बाद प्रियेश जायसवाल के विजय होने का ऐलान किया।

प्रियेश के उप सरपंच बनने से ग्राम वासियों में ख़ुशी की लहर है। उन्हें उम्मीद है कि प्रियेसग के प्रयासों से ग्रामवासियों की बुनियादी समस्याओं का निराकरण होगा और उन्हें नाली, सड़कम पेयजल जैसे सुविधाएँ मिलेंगी।