
कोरबा ( सेन्ट्रलछत्तीसगढ़ ): कोरबा: जिले के पाली क्षेत्र की कोयला खदान में पिछले हफ्ते हुई ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। इस हत्या को गैंगवार और कारोबारी दुश्मनी से जोड़कर देखा जा रहा था। रोहित की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया था।

इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे और स्थानीय पुलिस अधिकारी की संलिप्तता की बात कही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोरबा एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पाली थाना प्रभारी को भी लाइन अटैच कर दिया गया था। पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें भाजपा संगठन के कुछ स्थानीय पदाधिकारी भी शामिल थे। इसमें पाली भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन ठाकुर का नाम भी आया।

रोशन ठाकुर की पत्नी का बयान
अब इस मामले में रोशन ठाकुर की पत्नी ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया है कि उनके पति निर्दोष हैं और उन्हें झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है। उन्होंने पुलिस को एक पेन ड्राइव और कुछ दस्तावेज भी सौंपे हैं, जो उनकी बेगुनाही साबित कर सकते हैं।

रोशन की पत्नी का कहना है कि हत्या के दिन उनके पति पाली में मौजूद ही नहीं थे। उन पर यह भी आरोप लगाया गया था कि उन्होंने रोहित को बंधक बनाया था, लेकिन घटना के समय वह शहर से बाहर थे।

स्थानीय नेता पर आरोप
रोशन की पत्नी ने भाजपा के स्थानीय नेता संजय भावनानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने रोहित के परिजनों को भड़काकर इस मामले को राजनीतिक रंग दिया है।
उन्होंने पुलिस से अपील की है कि वे सीसीटीवी फुटेज जब्त कर सच का पता लगाएं, जिससे रोशन ठाकुर, प्रभात दुबे और दुर्गेश ठाकुर उर्फ लाला की बेगुनाही साबित हो सके।