हनुमान जन्मोत्सव पर छुरी कला में 12 अप्रैल को निकलेगी शोभा यात्रा, जिसमें होंगी कई झांकियां..



कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हर वर्ष के भांति इस बार भी शोभा यात्रा 12 अप्रैल को दोपहर में बंचर हनुमान मंदिर से प्रारंभ छुरी कला नगर भ्रमणकर से धूमधाम से निकाली जाएगी । शोभा यात्रा में अनेक झांकियां होगी। 

हनुमान जन्मोत्सव पर छुरी कला मे हनुमान जन्म उत्सव भव्य शोभायात्रा बंचर हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा निकलेगी। मुख्य आकर्षण में बाहुबली हनुमान जी , राम रथ ,राम लक्ष्मण सीता झाकी , श्री राम झाकी , मांकाली झाकी , नवदुर्गा झांकी , करमा नित्य , मुख्य ध्वज, शिव तांडव, छत्रपति शिवाजी की झांकी, मराठी नित्य, छत लाइट , ट्रेलर में सजे डीजे रंजीत, डीजे कोर्सगई , साहब कृपा धमाल ग्रुप, डीजे प्रोफेशनल, डीजे देवांगन , वह अन्य आकर्षण की केंद्र इस शोभायात्रा में रहेंगे कई मनोहर झांकियां होंगी। 



इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल छुरी के आसपास ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य व समाजसेवी आदि शोभायात्रा में शामिल होंगे ।