पाली नगर पंचायत में अध्यक्ष के हाथों किया मोटराइज्ड ट्राई साइकिल किया गया वितरण..



कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ सरकार के समाज कल्याण विभाग के द्वारा दिव्यांगों के बीच बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया जा रहा है। गुरुवार को नगर पंचायत पाली कार्यालय दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। नगर पंचायत पाली के अध्यक्ष अजय जायसवाल व सीएमओ द्वारा टावर मोहल्ला वार्ड क्रमांक 14 में निवासरथ दुर्गेश पटेल को बैट्री चालित ट्राई साइकिल निशुल्क वितरण किया गया ।

दिव्यांग जनों के बीच मुख्यमंत्री दिव्यांग जन सशक्तिकरण योजना के तहत साय सरकार में बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। बताया गया कि संबल योजना के तहत वैसे दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दी जा रही है जिनकी दिव्यांगता 60 प्रतिशत या उससे अधिक हो। ऐसे लोगों की वार्षिक आय दो लाख से कम होनी चाहिए। शिक्षा, रोजगार अथवा स्वरोजगार के लिए घर से तीन किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करनी पड़ती हो। ऐसे लोगों को बैट्री चालित ट्राई साइकिल का लाभ दिया जा सकता है