रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया का बड़ा एक्शन — अवैध रेत खनन पर मौके में मारा छापा, जिम्मेदारों पर बरसे, सख्त कार्रवाई के निर्देश

विशेष संवाददाता : अंकित सिंह

कोरबा। जिले के ग्राम पंचायत मोहरा के आश्रित ग्राम झींका में अवैध रेत खनन की सूचना मिलते ही रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया अपने तीखे तेवर में नजर आए। विधायक को जानकारी मिली थी कि झींका गांव में भारी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन और भंडारण किया जा रहा है। मौके पर पहुंचकर विधायक ने जब हालात देखे तो क्षेत्र में खनिज माफिया की करतूतें साफ उजागर हो गईं। गांव के भीतर ही भारी मात्रा में रेत का अवैध स्टॉक किया गया था। रेत ढोने के लिए दिन-रात भारी वाहनों का बेरोकटोक आवागमन हो रहा था, जिससे सड़क और पुल-पुलियों की हालत जर्जर हो चुकी है।

स्थिति का जायजा लेने के बाद विधायक राठिया भड़क उठे। उन्होंने मौके पर ही संबंधित खनिज विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि

क्षेत्र में इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खनन माफियाओं और उनके संरक्षण देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर ही तहसीलदार के माध्यम से एक हाइवा और एक चैन माउंट पोकलेन मशीन जप्त की गई है। 

इस दौरान सरपंच श्रीमती मीना नामदाऊ बिंझवार, पूर्व सरपंच कीर्तन बिंझवार, पूर्व जनपद सदस्य द्वारिका कौशिक, समाज प्रमुख चैतराम कंवर, उपसरपंच ललिता बाई कंवर सहित ग्राम के तमाम प्रमुख नागरिक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने एकमत होकर अवैध खनन पर नाराजगी जताई और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की।

गांव के लोगों ने विधायक के समक्ष बताया कि रात-दिन धड़ल्ले से ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपर गुजरने से गांव की सड़कें तबाह हो गई हैं। पुल-पुलियों में दरारें आ गई हैं। आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने खनिज विभाग और स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

विधायक राठिया ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों व खनन माफियाओं पर FIR दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने खनिज विभाग को सख्त चेतावनी दी कि यदि अगली बार इस तरह की शिकायत मिली तो सीधे जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि गांव की सड़कों और पुल-पुलियों की मरम्मत भी शीघ्र कराई जाएगी।

कोरबा जिले में रेत खनन माफियाओं पर विधायक का यह सख्त रुख चर्चाओं में है। क्षेत्रवासियों ने विधायक के इस कदम का स्वागत किया और अवैध खनन के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की।