कोरबा : वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर कल से 31 मई तक.अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा अध्यक्षता स्वास्थ्य अमला व जनपद टीम के साथ ली बैठक ..




कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के तहत जिले में 5 मई से 31 मई तक वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। अनुविभागीय अधिकारी रोहित सिंह राजस्व कटघोरा की अध्यक्षता में खण्ड चिकित्सा अधिकारी कटघोरा एवं स्वास्थ्य अमला की पूरी टीम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कटघोरा एवं उनके टीम के साथ बैठक की , जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के वयोवृद्ध व्यक्तियों की हेल्थ स्क्रीनिंग कर बीमारियों का पता लगाया जाएगा। कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन समाज कल्याण विभाग व राजस्व विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के तहत 5 से 31 मई तक वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा।

अनुविभागीय अधिकारी के मुताबिक शिविर में मुख्य रूप से वयोवृद्ध लोगों की सामान्य स्वास्थ्य जांच जैसे बीपी, शुगर, मुख, कान की जांच समेत अन्य बीमारियों की जांच की जाएगी। यदि किसी वयोवृद्ध व्यक्ति को कोई बीमारी या स्वास्थ्य समस्या है तो उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगने वाले शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक से जांच करवाकर उपचार व मुफ्त दवाईयां दी जाएगी। पंचायत विभाग द्वारा सहायक उपकरण दिया जाएगा। आयुष विभाग द्वारा शिविर में वयोवृद्ध लोगों को योग के माध्यम से स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने के लिए जागरूक किया जाएगा। सामुदायिक स्तर पर ईलाज संभव नही होने पर जिला स्तर पर ईलाज कराया जावेगा। जिला स्तर पर ईलाज संभव नही होने पर राज्य स्तर पर ईलाज कराया जावेगा जो कि पूर्णतः निशुल्क होगा।