
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): जिले के बांगो थाना क्षेत्र के खोटखोर्री गांव में एक गर्भवती महिला को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका, लेकिन 112 वाहन में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। महिला और नवजात दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।
जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय संगीता कुजूर पत्नी संदीप कुजूर को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने मितानिन प्रेमा बाई (उम्र 40 वर्ष) की मदद से 112 आपातकालीन सेवा को सूचना दी। सूचना मिलते ही 112 वाहन के चालक संजय कुमार और आरक्षक राम सिंह श्याम पीड़िता के घर पहुंचे।
महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में अचानक पीड़ा बढ़ जाने पर परिजनों और मितानिन के कहने पर वाहन को जंगल के बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा। इसके बाद 112 वाहन में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया।
प्रसव के बाद मां और नवजात को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल मोरगा में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है।