
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): जिले के मुकुंदपुर से मड़वारानी मार्ग पर आज सुबह एक गंभीर हादसा हुआ। शक्ति जिले के रेड़ा गांव से खरहरी की ओर जा रहा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना को अंजाम देने के बाद चालक फरार बताया जा रहा है।

कोरबा नहर में गिरी पिकअप
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन में कई ग्रामीण सवार थे, जो पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खरहरी जा रहे थे। हादसे के बाद कुछ लोग नहर से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन दो महिलाएं और तीन बच्चे अब तक लापता हैं।
घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक (SP) समेत अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गए हैं।