
कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): कोरबा जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ पवन सिंह की माता श्रीमती हदारन बाई का आकस्मिक निधन आज दोपहर हो गया है। दिवंगत हदारन बाई 78 वर्ष की थी और बढ़ती उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रही थी।
मिलनसार हदारन बाई के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर बैकुंठ प्रस्थान कर गई। ईश्वर उनको अपने श्री चरणों मे स्थान दें। उनकी अंत्येष्टि कल दिनांक 6 अप्रेल दिन रविवार को सुबह 10 बजे तुमान स्थित मुक्तिधाम किया जाएगा।