
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): जिले के दूरस्थ पसान के सिर्री में एक सरकारी शिक्षक की काली करतूत सामने आई है। शिक्षक पर आरोप है कि उसके ट्यूशन के बहाने बुलाकर छात्रा के साथ रेप की कोशिश की है। इस घटना के बाद छात्रा किसी तरह वहां से भागकर बाहर आई और फिर रोते हुए उसने ग्रामीणों को खुद के साथ हुई घटना की जानकारी दी।
वही नाराज ग्रामीणो ने इस घटना के बाद कलयुगी शिक्षक की चप्पलों से जमकर पिटाई भी की। आखिर में रेप की कोशिश करने वाले कलयुगी शिक्षक को पसान पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
छात्रा ने बताई आपबीती
जहां सिर्री माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक संजय कुमार कठौतिया हेड मास्टर के पद पर पदस्थ है। जहां उसने स्कूल में ही पढ़ने वाली कक्षा आठवीं की छात्रा 13 वर्षीय के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की जहां छात्रा ने इसका विरोध किया और किसी तरह जान बचाकर चिल्लाते हुए भाग खड़ी हुई और इसकी जानकारी परिजनों को दी।
बताया जा रहा है की संजय कुमार काफी लंबे समय से माध्यमिक शाला में पदस्थ है और बच्चों को शिक्षा देते आ रहा है।
किराए के कमरे दिया वारदात को अंजाम
संजय कुमार किराए के मकान पर गांव में रहता है जहां शुक्रवार को भी सुबह स्कूल में बच्चों को पढ़ने के बाद अपने घर चले गया जहां वह अकेला था। कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली दो छात्राएं भी उसके घर ट्यूशन पढ़ने पहले से जाती थी। स्कूल खत्म होने के बाद वह ट्यूशन पढ़ने टीचर के घर गए हुए थे। यहां एक छात्रा को यह कहकर घर वापस भेज दिया कि उसके पिताजी उसे बुला रहे है। वही एक छात्रा को अकेले पाकर वह उसके साथ छेड़खानी और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा।
एसपी ने कहा, होगी सख्त कार्रवाई
बहरहाल इस मामले में कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है।